(A) अदेय
(B) अनागत
(C) अनाहूत
(D) अनभिज्ञ
उत्तर - अनागत
(2) अनेक शब्दों के लिए एक शब्द का चयन करें - अरूणोदय से पूर्व का समय?
(A) ऊषाकाल
(B) उपकाल
(C) उद्भिज
(D) एकाधिकार
उत्तर - ऊषाकाल
(3) अनेक शब्दों के लिए एक शब्द का चयन करें - जो दोबारा जन्म लेता हैं?
(A) दिनॉधी
(B) दित्य
(C) द्विज्
(D) दुराग्रह
उत्तर - द्विज्
(4) अनेक शब्दों के लिए एक शब्द का चयन करें - जिसका कोई आधार न हो?
(A) निराधार
(B) निराकार
(C) निराश्रव
(D) निराघाट
उत्तर - निराधार
(5) अनेक शब्दों के लिए एक शब्द का चयन करें - ऑखों के आगे?
(A) प्रदोष
(B) प्रत्यक्ष
(C) प्रत्युपकार
(D) प्रियदर्शी
उत्तर - प्रत्यक्ष
(6) अनेक शब्दों के लिए एक शब्द का चयन करें - जो व्यक्ति पहले किसी पद पर रह चुका हो?
(A) भारतीय
(B) भामिनी
(C) भूतपूर्व
(D) अभूतपूर्व
उत्तर - भूतपूर्व
(7) अनेक शब्दों के लिए एक शब्द का चयन करें - जिसने बहुत कुछ देखा हो?
(A) बीहुकाम
(B) बहुभाषा
(C) बोधगम्य
(D) बहुदर्शी
उत्तर - बहुदर्शी
(8) अनेक शब्दों के लिए एक शब्द का चयन करें - जहॉ नाटक खेला जाता है?
(A) रंगमंच
(B) रंगकर्मी
(C) रंगरेज
(D) रंजक
उत्तर - रंगमंच
(9) अनेक शब्दों के लिए एक शब्द का चयन करें - जिसका कोई न आदि हो न अंत हो?
(A) शुतुरनाल
(B) शर्वरी
(C) शाश्वत
(D) शत्रुध्न
उत्तर - शाश्वत
(10) अनेक शब्दों के लिए एक शब्द का चयन करें - किसी काम में हाथ की निपुणता?
(A) हस्तामलफ
(B) हस्तकौशल
(C) हस्ताक्षरित
(D) हारक
उत्तर – हस्तकौशल
(11) अनेक शब्दों के लिए एक शब्द का चयन करें - संध्या और रात्रि के बीच के समय के लिए सर्वाधिक उपयुक्त एक शब्द है?
(A) गोधूलि
(B) शाम
(C) रात
(D) छाया
उत्तर - गोधूलि
(12) निम्नलिखित शब्दों से विपरीतार्थक शब्द का चयन करें - अति वृष्टि
(A) बरसात
(B) अनावृष्टि
(C) कुवृष्टि
(D) अतिषय
उत्तर - अनावृष्टि
(13) निम्नलिखित शब्दों से विपरीतार्थक शब्द का चयन करें - कदाचार?
(A) भ्रष्टाचार
(B) सुविचार
(C) सदाचार
(D) व्याभिचार
उत्तर - सदाचार
(14) निम्नलिखित शब्दों से विपरीतार्थक शब्द का चयन करें - रूढि़वादी?
(A) प्रतिवादी
(B) महावादी
(C) स्वच्छन्दवादी
(D) इच्छावादी
उत्तर - स्वच्छन्दवादी
(15) निम्नलिखित शब्दों से विपरीतार्थक शब्द का चयन करें - संस्कृति?
(A) विधि
(B) शांति
(C) क्षिर्ति
(D) विकृति
उत्तर – विकृति
(16) निम्नलिखित शब्दों से विपरीतार्थक शब्द का चयन करें - पूर्ववर्ती?
(A) पूर्व
(B) परवर्ती
(C) स्वकीय
(D) अपकीर्ति
उत्तर - परवर्ती
(17) वाक्य में जब क्षणभर ठहरने का समय आता है तब वहॉ कौन सा विराम चिन्ह लगता है?
(A) अल्प विराम
(B) अर्द्ध विराम
(C) पूर्ण विराम
(D) अर्पूण विराम
उत्तर - अल्प विराम
(18) किसी विषय विचार अथवा विभाग के मन्तव्य को सुस्पष्ट करने के लिये किस चिन्ह का प्रयोग किया जाता है?
(A) कोष्टक चिन्ह
(B) टिप्पणी चिन्ह
(C) हंसपद चिन्ह
(D) निदेषक चिन्ह
उत्तर - निदेषक चिन्ह
(19) पूर्ण विराम चिन्ह का प्रयोग किया जाता है?
(A) विस्मय भावों की अभिव्यक्ति के लिए।
(B) किसी वाक्य का एक दूसरे वाक्य से सम्बंध हों।
(C) जब किसी विषय को विस्तार से समझाया जाता हो।
(D) जहॉ वाक्य की गति समाप्त हो जाए।
उत्तर - जहॉ वाक्य की गति समाप्त हो जाए।
(20) किस छंद के प्रत्येक चरण में 16 मात्राएॅ होती हैं?
(A) चौपाई
(B) रोला
(C) गीतिका
(D) दोहा
उत्तर - चौपाई
(21) कौन सा छंद दोहा के विपरीत होता है?
(A) वरवै
(B) उल्लाला
(C) छप्पय
(D) सौरठा
उत्तर - सौरठा
(22) किस छंद का निर्माण दोहा और रोला के संयोग से होता है?
(A) छप्पय
(B) मलिनी
(C) कुण्डलियॉ
(D) हरिगीतिका
उत्तर - कुण्डलियॉ
(23) किस छंद के प्रथम और तृतीय चरण में 13 - 13 तथा द्वितीय और चतुर्थ चर में 11 - 11 मात्राएं होती है?
(A) सोरठा
(B) वरवै
(C) उल्लाला
(D) दोहा
उत्तर - दोहा
(24) किस छंद के प्रत्येक चरण में 28 मात्राएं होती है। 16 और 12 मात्रा पर यति होती है, अन्त में लघु - गुरू का प्रयोग ही अधिक प्रचलित हैं?
(A) गीतिका
(B) हरिगीतिका
(C) धनाक्षरी
(D) म्लिनी
उत्तर - हरिगीतिका
(25) जब एक वर्ण अथवा अनेक वर्ण की आवृत्ति मात्र दो बार हो तब कौन सा अलंकार होता है?
(A) छेकानुप्रास
(B) श्रुत्यानुप्रास
(C) वृत्यानुप्रास
(D) अन्त्यानुप्रास
उत्तर - छेकानुप्रास
(26) एक ही आकार के शब्दों का बार-बार प्रयोग होता है किन्तु अर्थ भिन्न भिन्न होता है उसे कौन सा अलंकार कहते हैं?
(A) उपमा
(B) श्लेष
(C) यमक
(D) उल्लेख
उत्तर - यमक
(27) उपमेय, उपमान, वाचक शब्द और समान धर्म किस अलंकार के अंग हैं?
(A) रूपक
(B) उत्प्रेक्षा
(C) संदेह
(D) उपमा
उत्तर - उपमा
(28) किस अलंकार में उपमेय में उपमान की संभावना की जाती हैं?
(A) उत्प्रेक्षा
(B) उल्लेख
(C) रूपक
(D) भ्रांतिमान
उत्तर - उत्प्रेक्षा
(29) जब एक वस्तु का अनेक प्रकार से वर्णन किया जाता है तब कौन सा अलंकार होता हैं?
(A) अन्योक्त
(B) सन्देह
(C) उल्लेख
(D) प्रतीप
उत्तर - उल्लेख
(30) जब अप्रस्तुत के वर्णन द्वारा ही प्रस्तुत का बोध कराया जाता है तब कौन सा अलंकार होता हैं?
(A) अनन्वय
(B) अन्योक्ति
(C) अतिषयोक्ति
(D) अत्युक्ति
उत्तर - अन्योक्ति
(31) असफलता पद पर्दा डालने के लिए उपयुक्त मुहावरा होगा?
(A) अंगूर खट्टे होना
(B) अंगूठे पर मारना
(C) अंजर पंजर ढीला होना
(D) अंगार बरसाना
उत्तर - अंगूर खट्टे होना
(32) अच्छी चीज को खराब करना अर्थ के लिए उपयुक्त मुहावरा होगा?
(A) अपना सा मुंह लेकर रह जाना।
(B) अन्न न लगना।
(C) अन्न जल उठाना।
(D) अन्न का कन्न करना।
उत्तर - अन्न का कन्न करना।
(33) अपने पैरों पर खड़ा होना मुहावरे का अर्थ होगा?
(A) अपनी स्थिति से संतुष्ट रहना
(B) स्वावलम्बी होना।
(C) कर्म का फल भोगना।
(D) किसी बात की चिंता न करना।
उत्तर - स्वावलम्बी होना।
(34) इतिश्री करना मुहावरे का अर्थ होगा?
(A) अनहोनी होना।
(B) बेआवरू होना।
(C) मर्यादा भंग करना।
(D) समाप्त करना।
उत्तर - समाप्त करना।
(35) कष्ट पर कष्ट देना अर्थ के लिए उपयुक्त मुहावरा होगा?
(A) कदम पर कदम रखना।
(B) कट कर रह जाना।
(C) कटे पर नमक छिड़कना।
(D) कदम उखड़ना।
उत्तर - कटे पर नमक छिड़कना।
(36) निकृष्ट कार्य करना के अर्थ के लिए उपयुक्त मुहावरा होगा?
(A) कौड़ी के मोल बिकना।
(B) कौए उड़ाना।
(C) कोल्हू का बैल होना।
(D) कौडी-कौड़ी पर जान देना।
उत्तर - कौए उड़ाना।
(37) तिलांजलि देना मुहावरे का अर्थ होगा?
(A) परित्याग कर देना।
(B) चुपचाप रह जाना।
(C) अर्थ हीन बात करना।
(D) झूठी प्रशंसा करना।
उत्तर - परित्याग कर देना।
(38) कार्य को नये ढंग से करने की पद्धति?
(A) आधुनिकीकरण
(B) नवीनीकरण
(C) नवागंत रूप
(D) पारम्परिक
उत्तर - आधुनिकीकरण
(39) जिसके पास कुछ न हो?
(A) सर्वहारा
(B) दरिद्री
(C) निर्धन
(D) लाचार
उत्तर - सर्वहारा
(40) वह अग्नि जो वन में अपने आप लग जाती है?
(A) बडवाग्नि
(B) जठराग्नि
(C) दावानल
(D) पंचाग्नि
उत्तर - दावानल
(41) जिस रोग का ठीक होना सम्भव न हो?
(A) विकट
(B) घातक
(C) असाध्य
(D) मारक
उत्तर - असाध्य
(42) दूसरों की उन्नति देखकर ईर्ष्या नहीं करनी चाहिए?
(A) डाह
(B) स्पर्धा
(C) प्रतिस्पर्धा
(D) गाह
उत्तर - डाह
(43) य, र, ल, व वर्ण हैं?
(A) अन्तस्थ
(B) कोमल
(C) संयुक्त
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर - अन्तस्थ
(44) हिन्दी में एक वर्ण की ..................... है?
(A) एक ध्वनि
(B) दो ध्वनि
(C) तीन ध्वनि
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर - एक ध्वनि
(45) छन्दोवद्ध रचना जानी जाती हैं?
(A) गद्य
(B) पद्य
(C) रिपोर्ताज
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर - पद्य
(46) शब्द के अन्त में जुड़ने वाले शब्द को कहते हैं?
(A) उपसर्ग
(B) प्रत्यय
(C) समास
(D) शब्द
उत्तर - प्रत्यय
(47) वर्णमाला के अनुसार अ, आ, इ, ई, उ, ऊ, ऋ, ए, ऐ, ओ, औ, अं, अः कहलाते हैं?
(A) स्वर वर्ण
(B) व्यंजन वर्ण
(C) ध्वनि वर्ण
(D) वर्ण
उत्तर - स्वर वर्ण
(48) हिन्दी (भाषा) विषय के दृष्टिकोण से शुद्ध लेखन का घनिष्ठ सम्बंध हैं?
(A) अशुद्ध उच्चारण से।
(B) उच्चारण की शुद्धता से।
(C) वयाकरणिक नियम की अनभिज्ञता से।
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं।
उत्तर - उच्चारण की शुद्धता से।
(49) हिन्दी भाषा के मौखिक व्यवहार में, शब्दों के शुद्ध उच्चारण निर्भर करते हैं?
(A) बोलने में बल पर।
(B) बोलने के सुर पर।
(C) बोलने के अनुतान पर।
(D) उपरोक्त सभी पर।
उत्तर - बोलने में बल पर।
(50) मेरा घर चौराहे पर हैं, इस वाक्य में सर्वनाम शब्द छॉटिये?
(A) मेरा
(B) घर
(C) चौराहे
(D) पर
उत्तर - मेरा
(51) सर्वनाम के कितने भेद होते हैं?
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 8
उत्तर - 6
(52) सामान्यतः विषेषण के कितने भेद किए गए हैं?
(A) 3
(B) 4
(C) 6
(D) 5
उत्तर - 4
(53) रचना की दृष्टि से क्रिया के कितने भेद हैं?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 6
उत्तर - 2
(54) सामान्यतः अव्यय कितने प्रकार के होते हैं?
(A) 4
(B) 3
(C) 6
(D) 8
उत्तर - 4
(55) नवग्रह में कौन सा समास हैं?
(A) द्विगु समास
(B) तत्पुरूष समास
(C) द्वन्द्व समास
(D) कर्मधारय समास
उत्तर - द्विगु समास
(56) नवयुवक में कौन सा समास हैं?
(A) बहुव्रीहि समास
(B) कर्मधारय समास
(C) द्विगु समास
(D) द्वन्द्व समास
उत्तर - कर्मधारय समास
(57) अठन्नी में कौन सा समास हैं?
(A) द्वन्द्व समास
(B) तत्पुरूष समास
(C) कर्मधारय समास
(D) द्विगु समास
उत्तर - द्विगु समास
(58) इनमें से किस बोली का बिहारी हिन्दी से सम्बन्ध नहीं हैं?
(A) अवधी
(B) मगही
(C) भोजपुरी
(D) मैथली
उत्तर - अवधी
(59) इनमें से कौन प्राचीनतम भाषा हैं?
(A) संस्कृत
(B) प्राकृत
(C) वैदिक संस्कृत
(D) अपभ्रंष
उत्तर - वैदिक संस्कृत
(60) हिन्दी की उत्पत्ति कि अपभ्रंष से मानी जाती है?
(A) मगधी
(B) शौरसेनी
(C) ब्राचड़
(D) खस
उत्तर - शौरसेनी
(61) हिन्दी का प्रथम कवि राहुल सांकृत्यायन किसे मानते हैं?
(A) पुप्पदंत
(B) सरहपा
(C) शालिभद्र सूरि
(D) मुंज कवि
उत्तर - सरहपा
(62) ’’ शब्दानुशासन ’’ नामक प्राचीन व्याकरण के रचयिता कौन है?
(A) मुनि जिन विजय
(B) हेमचन्द्र
(C) राजशेखर
(D) पाणिनी
उत्तर – हेमचन्द्र
(63) इनमें से अवधी भाषा की प्राचीनतम कृति कौन सी है?
(A) रामचरित मानस
(B) पद्मावत
(C) चित्रावली
(D) चंदायन
उत्तर - चंदायन
(64) इनमें से कौन पष्चिमी हिन्दी की बोली नहीं हैं?
(A) मगही
(B) बुंदेली
(C) बांगरू
(D) खड़ी बोली
उत्तर - मगही
(65) इन्दौर उज्जैन की बोली को क्या नाम दिया गया है?
(A) मारवाड़ी
(B) मालवी
(C) बघेली
(D) छत्तीसगढ़ी
उत्तर - मालवी
(66) देवनागरी लिपि का विकास किस लिपि से हुआ है?
(A) खरोप्डी
(B) ब्राम्ही
(C) चित्रलिपि
(D) गुरूमुखी
उत्तर - ब्राम्ही
(67) देव नागरी लिपि में कुल कितने वर्ण हैं?
(A) 50
(B) 57
(C) 52
(D) 60
उत्तर - 52
(68) दोहा (दूहा) मूलतः किस भाषा का छंद हैं?
(A) प्राकृत
(B) अपभ्रंष
(C) हिन्दी
(D) संस्कृत
उत्तर - अपभ्रंष
(69) ’’ ठेस ’’ कहानी के लेखक हैं?
(A) अज्ञेय
(B) फणीश्वनाथ रेणु
(C) टमरकांत
(D) प्रेमचंद्र
उत्तर - फणीश्वनाथ रेणु
(70) कबीर की रचनाओं का संग्रह हैं?
(A) स्बद
(B) रमैनी
(C) साखी
(D) बीजक
उत्तर - बीजक
(71) पाप-पुण्य में कौन सा समास हैं?
(A) कर्मधारय समास
(B) द्वन्द्व समास
(C) तत्पुरूष समास
(D) बहुब्रीहि समास
उत्तर - द्वन्द्व समास
(72) जहॉ उपमेय में अनेक उपनामों की शंका होती है, वहॉ कौन सा अलंकार होता है?
(A) यमक
(B) श्लेष
(C) भ्रांतिमान
(D) संदेह
उत्तर – संदेह
(73) निम्नलिखित में से कौन भारोपीय परिवार की भाषा नहीं हैं?
(A) मराठी
(B) गुजराती
(C) मलयालम
(D) हिन्दी
उत्तर - मलयालम
(74) अघोष वर्ण कौन सा है?
(A) अ
(B) ज
(C) ह
(D) स
उत्तर - स
(75) शब्द जब वाक्य में प्रयुक्त होने की योग्यता प्राप्त करता है, तो उसे कहा जाता है?
(A) वाक्य
(B) ध्वनि
(C) पद
(D) समास
उत्तर - पद
(76) पश्चिमी हिन्दी की दो बोलियों का सही युग्म हैं?
(A) कन्नौजी – अवधि
(B) ब्रज बघेली
(C) छत्तीसगढ़ी – बॉगरू
(D) खड़ी बोली - बुंदेली
उत्तर - खड़ी बोली - बुंदेली
(77) ’’ मगही ’’ किस हिन्दी प्रदेष की बोली है?
(A) मध्यप्रदेश
(B) राजस्थान
(C) बिहार
(D) छत्तीसगढ़
उत्तर - बिहार
(78) स्मरण का विलोम है?
(A) भूलना
(B) अस्मरण
(C) विस्मरण
(D) सुस्मरण
उत्तर – विस्मरण
(79) ’’ पाहुड दोहा ’’ किसकी कृति हैं?
(A) धनपाल
(B) हेमचन्द्र
(C) रामसिंह
(D) पुष्पदंत
उत्तर - रामसिंह
(80) दक्षिण भारत हिन्दी प्रचार सभा की स्थापना किसने की थी?
(A) राजगोपालचारी
(B) अम्बेडकर
(C) महात्मा गॉधी
(D) जवाहरलाल नेहरू
उत्तर - महात्मा गॉधी
(81) राज भाषा अधिनियम कब निर्मित हुआ?
(A) 1947
(B) 1960
(C) 1976
(D) 1990
उत्तर - 1976
(82) दक्खिनी हिन्दी का दूसरा नाम क्या हैं?
(A) हिंदवी
(B) कोरवी
(C) खड़ी बोली
(D) देवनागरी
उत्तर - हिंदवी
(83) पाली किस धर्म की भाषा है?
(A) वैदिक धर्म
(B) बौद्ध धर्म
(C) जैन धर्म
(D) सिक्ख धर्म
उत्तर - बौद्ध धर्म
(84) अप्रभंष काल में बोलचाल की भाषा का नाम क्या था?
(A) हिन्दी
(B) देश भाषा
(C) अवहट्ट
(D) अवहत्थ
उत्तर - देश भाषा
(85) संविधान सभा ने हिन्दी को राजभाषा बनाने का प्रस्ताव कब पास किया?
(A) 14 सितम्बर 1950
(B) 26 जनवरी 1950
(C) 15 अगस्त 1947
(D) 14 सितम्बर 1949
उत्तर - 14 सितम्बर 1949
(86) हिन्दी का पहला सप्ताहिक पत्र किसे माना जाता है?
(A) प्रजामित्र
(B) उदन्त मार्तण्ड
(C) प्रजा हितैषी
(D) चांद
उत्तर - उदन्त मार्तण्ड
(87) अंग्रेजी शासनकाल में हिन्दी को स्कूलों में प्रवेष दिलाने का श्रेय किस हिन्दी सेवी व्यक्ति को दिया जाता है?
(A) रामचन्द्र शुक्ल
(B) राजा लक्ष्मण सिंह
(C) राजा शिवप्रसाद सितारे हिन्द
(D) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
उत्तर - राजा शिवप्रसाद सितारे हिन्द
(88) हिन्दी साहित्य का इतिहास सर्वप्रथम किस भाषा में लिखा गया?
(A) अंग्रेजी
(B) हिन्दी
(C) उर्दू
(D) फ्रेंच
उत्तर –फ्रेंच
(89) पं. बालकृष्ण भट्ट किस पत्र के सम्पादक थे?
(A) ब्राहाम्ण
(B) हिन्दी प्रदीप
(C) मर्यादा
(D) सुधा
उत्तर - हिन्दी प्रदीप
(90) उदन्त मार्तण्ड का प्रकाषन कहॉ से होता था?
(A) काशी
(B) दिल्ली
(C) कलकत्ता
(D) इन्दौर
उत्तर - कलकत्ता
(91) सरस्वती पत्रिका का प्रकाषन कब से प्रारम्भ हुआ?
(A) 1900
(B) 1903
(C) 1910
(D) 1890
उत्तर - 1900
(92) गणेश शंकर विद्यार्थी कानपुर से कौन सा पत्र निकालते थे?
(A) ब्राहाम्ण
(B) हिन्दी प्रदीप
(C) प्रताप
(D) माधुरी
उत्तर - प्रताप
(93) हिन्दी का धार्मिक मासिक पत्र कौन सा है?
(A) वर्तमान साहित्य
(B) कल्याण
(C) सरस्वती
(D) विश्वामित्र
उत्तर - कल्याण
(94) माखनलाल चतुर्वेदी के सम्पादकत्व में निकलने वाला पत्र कौन सा था?
(A) जगरण
(B) म्तवाला
(C) कर्मवीर
(D) समन्वय
उत्तर - कर्मवीर
(95) डॉ. धर्मवीर भारती किस साप्ताहिक के सम्पादक थे?
(A) साप्ताहिक हिन्दुस्तान
(B) वर्तमान साहित्य
(C) मन्दन
(D) धर्म युग
उत्तर - धर्म युग
(96) ’’ कर्मवीर ’’ का प्रकाषन कहॉ से होता था?
(A) इन्दौर
(B) जबलपुर
(C) भोपाल
(D) ग्वालियर
उत्तर - जबलपुर
(97) सिद्धों की संख्या कितनी बताई गई है?
(A) 38
(B) 47
(C) 84
(D) 100
उत्तर - 84
(98) रीतिकाल का दूसरा नाम है?
(A) मध्यकाल
(B) श्रृंगारकाल
(C) उत्तमकाल
(D) आदिकाल
उत्तर - श्रृंगारकाल
(99) ’’ ओम जय जगदीश हरे ’’ आरती की रचना किसने की?
(A) श्रद्धाराम फुल्लौरी
(B) गजानंद
(C) शिवानंद
(D) हरिहर स्वामी
उत्तर - श्रद्धाराम फुल्लौरी
(100) हिन्दी के उस कवि का नाम बताइए जिसने मनोरंजक साहित्य की रचना आदिकाल में की थी?
(A) चन्दवरदायी
(B) विद्यापति
(C) अमीर खुसरो
(D) रामसिंह
उत्तर - अमीर खुसरो
.................................................................................
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें